
देहरादून
दोस्त से मिलने देहरादून पहुंचा दिल्ली का युवक उसकी स्कूटी लेकर ही फरार हो गया। दोनों की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
आपने वो गाना सुना होगा कि ‘दिल्ली से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो” लेकिन देहरादून के जाखन में इसका उलट देखने को मिला है, दरअसल यहां दिल्ली से देहरादून दोस्त से मिलने आए युवक ने दोस्त की गाड़ी चुरा ली और दिल्ली ले गया।
दरसल 4 मार्च को भूमिका निवासी सिनोला राजपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की किसी अज्ञात चोर ने उनकी स्कूटी चुरा ली है शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी, पुलिस ने जब घर के आस पास के सीसीटीवी खंगाले गए तो ये युवक स्कूटी चुराता हुआ नजर आया, जब वो फुटेज भूमिका को दिखाई गई तो भूमिका के होश उड़ गए।
दरसल भूमिका के बेटे की दोस्ती युवक से फेसबुक के माध्यम से हुई थी, जांच में पता चला की युवक का नाम हिमांशु पांचाल है तथा वह आंबेडकर नगर, हैदरपुर, थाना शालीमार बाग, जनपद नार्थ वेस्ट दिल्ली का निवासी है।
आरोपित को पकड़ने के लिए जाखन पुलिस चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार की देखरेख में एक टीम दिल्ली रवाना की गई, जहां शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपित को दिल्ली से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया।
जांच में पता चला कि भूमिका के बेटे की दोस्ती हिमांशु से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। घटना वाले दिन हिमांशु उनके बेटे से मिलने देहरादून स्थित उनके घर आया था। मौका देखकर उसने घर से स्कूटी की चाबी चोरी कर ली। जब घर पर सभी सो रहे थे तो उसने स्कूटी को बिना स्टार्ट किए बाहर निकाला और फिर दिल्ली ले गया। स्कूटी को वह बेचने की फिराक में था।