किशोर करेंगे गरीब व निराश्रित बेटियों के विवाह में मदद, क्रिकेट की किट भी बांटेंगे ग्रामीण खिलाड़ियों को

टिहरी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय अब गरीब और निराश्रित बेटियों के विवाह में मदद देंगे। किशोर ने कहा कि इसकी शुरूवात वह टिहरी विधानसभा के गांवों से करेंगे। उन्होने कहा कि किसी भी गांव में कोई बेटी आर्थिक तौर कमजौर और निराश्रित होगी तो वह उसके विवाह में अपने संशाधनों से मदद करेंगे। उन्होने कहा कि जब तक कांग्रेस सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पार्टी थी तब तक बेहतर स्थित थी लेकिन जब सामाजिक सरोकारों से थोड़ा सा हटे तो चुनौतियों का सामना करना पड़ा। किशोर उपाध्याय ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में बड़े पैमाने पर खिलाड़ी उभर सकते हैं, लेकिन संशाधनों के आभाव में खिलाड़ी आगे नही बढ़ पाते हैं, इसलिये उन्होने तय किया कि वह ग्रामीण खिलाड़ियों के लिये खेल का सामान भी उपलब्ध करायेंगे। किशोर ने कहा कि अभी इसकी शुरूवात टिहरी से करेगें और आगे भी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभायेंगे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *