
टिहरी। मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत चैपड़ियालगांव में चौपाल का आयोजन किया गया। चैपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने क्षेत्र के करीब 12 ग्रामसभाओं से आये लोगो की फरियादें सुनी। मौके पर कुल 30 शिकायते दर्ज की गई जिसमें से 19 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया। शिकायतों में मुख्यतः चम्बा-मसूरी फलपट्टी में पट्टे की भूमि का स्वामित्व दिलाने, सिंचाई, पेयजल, उत्पादों के विपणन की समुचित व्यवस्था, कोल्ड स्टोरेज, जंगली जानवरों से उद्यानों एवं फसलों की सुरक्षा, आजीविका के तहत आगे समूहों को निरंतर सहायता सुचारू रखने व क्षेत्र में मोटर मार्गो के डामरीकरण से संबंधित थी। मुख्यमंत्री ने चौपाल उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित मे विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर पर प्रत्येक काश्तकार तक पहुंचाए ताकि वे इसका लाभ ले सके। उन्होंने । मुख्यमंत्री में चम्बा-मसूरी फलपट्टी पर आजीविका समूहों के द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं फलौद्यान व सब्जी उत्पादन में किये जा रहे प्रयासों पर स्थानीय काश्तकारों एवं समूहों की सराहना की। मुख्यमंत्री को वर्चुअल माध्यम से अपने बीच पाकर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की।