
टिहरी। टिहरी जिला मुख्यालय के पास बुडोगी के जंगल में लगी आग से वन सम्पदा को खासा नुकसान हुआ है। शनिवार शाम से लगी इस आग पर 7 घंटे बाद भी काबू नही पाया गया। आग को बुझाने पर वन कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन आग बेकाबू होती रही। वन कर्मी आग के बुझने तक डटे रहे और आग को बुझाने के लिये कन्ट्रोल फायर करते रहे। स्वयं देर रात तक टिहरी वन प्रभाग के डीएफओ कोको रोसे व रैंजर आशीष डिमरी वन कर्मियों के साथ मौजूद रहे। डीएफओ रोसे ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। उन्होने कहा कि आग के कारण हुये नुकसान का आंकलन किया जायेगा। डीएफओ ने कहा यदि कोई व्यक्ति जंगलों में आग लगाते हुये पकड़ा गया तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि इसके लिये पुलिस का सहयोग भी लिया जा रहा है। दरअसल जैसे जैसे गर्मियां बढ रही हैं, जंगलों में आग लगने की घटनाये भी तेजी से बढ़ रही हैं। टिहरी जिले के विभिन्न रैजों में जंगल आग से धधक रहे हैं। वनाग्नि की रोकथाम के लिये वन विभाग के प्रयास नाकाफी सावित हो रहे हैं।