टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने किया टीका उत्सव का शुभारम्भ, कहा- भ्रान्तियों और भ्रम से दूर रह कर टीकाकरण करायें।

टिहरी। कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर टीका उत्सव का जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने शुभारंभ किया। उन्होंने कोरोना का टीका लगावते हुए अधिकाधिक लोगों से टीकाकरण करने की मांग की। कहा कि कोविड वैक्सीन एकदम सुरक्षित हैं। इसलिए 45 साल से ऊपर के लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीका लगाएं। जिले में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं।
रविवार को जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण, जिपं सदस्य रघुवीर सजवाण ने जिला अस्पताल पहुंचकर टीका लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं। जबकि वैक्सीन पर्याप्ता मात्रा में और सुरक्षित हैं। कहा कि कोविड टीका लगान से ही महामारी से पार पाया जा सकता है। ऐसे में सभी को अपने बारी में वैक्सीन लगानी चाहिए। कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद बुखार, बदन दर्द होना सामान्य बात है। एतिहात के तौर पर टीका लगाने के बाद आराम जरूर करें। टीका उत्सव 14 अप्रैल तक चलेगा। सीएमएस डा. अमित राय ने बताया कि जिला अस्पताल सहित 40 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। सीएमओ डा. सुमन आर्य के अनुसार अब तक जिले में 70 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शनिवार सायं तक जिले में वैक्सीन की 3 हजार डोज बची हुई थी, रविवार को 11 हजार 500 वैक्सीन राज्य से और प्राप्त हो गई हैं। जिसके बाद पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं। कोविड एप सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया रखी गई।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *