अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लगाई दौड़, 224 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा। जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी।


नई टिहरी । अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रातः 8:00 बजें स्थान- ढ़ाईजर से बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी तक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। उक्त दौड़ में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 224 बालक / बालिका / शिक्षक / कर्मचारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं जिन प्रतिभागियों द्वारा उक्त दौड़ में प्रतिभाग किया गया उन्हें मास्क, टी-शर्ट एवं कैप वितरीत किये गयें। उक्त दौड़ में कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग एवं भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पूर्णतः पालन किया गया। कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु श्री मोहित सती युवा कल्याण विभाग एवं व्याययाम शिक्षक श्री यशपाल सिंह रावत, डॉ० पी०सी० उनियाल, श्री विजय प्रकाश सेमवाल, श्री डी०एल० उनियाल, श्री विजेन्द्र नेगी, श्री राजीव गैरोला, श्री राकेश बहुगुणा, कु० बीना डंगवाल, कु० ज्योती अगरवाल, श्रीमती वंदना पैन्यूली श्रीमती वीभा एवं समस्त शिक्षकगण एवं सभी पी०आर०डी० जवानों ने अमुल्य सहयोग दिया। उक्त आयोजन में स्वास्थ्य विभाग, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड पुलिस विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अन्त में डॉ० श्री मुकेश चन्द्र डिमरी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Epostlive.com

106 thoughts on “अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लगाई दौड़, 224 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा। जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *