
शिक्षा-
उत्तराखंड 12वीं के छात्रों के लिए सुनहरा मौका दे सकती है सरकार।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के 12वीं के 100 टॉपर छात्र-छात्राओं को पांच साल तक हर महीने 2500 रुपये देने की तैयारी कर रहा है। उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए उन्हें यह धनराशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 21 सितंबर को हुई बैठक का शासन ने इसका कार्यवृत्त जारी किया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सुझाव दिया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 12वीं के सौ टॉपर छात्रों को अगले पांच साल तक 2500 रुपये उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए दिए जाएं।
प्रवक्ता भर्ती मामला-
प्रवक्ता के 544 पदों पर भर्ती का मामला। HC ने लोक सेवा आयोग से मांगा जवाब।
प्रवक्ता के 544 पदों पर नियमों को ताक में रखकर की जा रही भर्ती के मामले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की। मामले में याचिकाकर्ता के तर्कों से समहमत होकर कोर्ट ने आयोग से तीन सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।
देहरादून
7 नए रूटों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा-

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तराखंड से देश की नई हेली नीति की घोषणा की है। देश में हेली सेवा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस नीति में 10 प्रमुख बिंदुओं पर फोकस किया है।
उत्तराखंड में सात नए रूटों पर हेली सेवा की सौगात और जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन के लोकार्पण से हवाई सेवा का विस्तार हो गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने संयुक्त रूप से जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के सात नए रूटों पर हेली सेवा का भी शुभारंभ किया गया।
सात नए रूटों की मिली सौगात
देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर, देहरादून-पिथौरागढ़, पंतनगर-पिथौरागढ़, जौलीग्रांट-श्रीनगर, जौलीग्रांट-गौचर, सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़ और सहस्त्रधारा से गौचर के लिए हेली सेवा का शुभारंभ किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने जल्द ही देहरादून-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-पंतनगर-हिंडन के लिए हवाई सेवा शुरू करने की भी घोषणा की है।
विदेश-
दक्षिण अफ्रीका : महात्मा गांधी की जयंती पर सप्ताह भर चला कार्यक्रम संपन्न।

महात्मा गांधी की जयंती मनाने के लिए पूरे दक्षिण अफ्रीका में सप्ताह भर चले कार्यक्रमों की शृंखला भारतीय फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल की फिल्म ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा’ की विशेष स्क्रीनिंग के साथ संपन्न हो गई। इस परियोजना की शुरूआत जोहानिसबर्ग में भारत की महावाणिज्य दूत अंजू रंजन ने की और उच्चायोग तथा डरबन और केपटाउन के उनके सहकर्मियों ने उनका सहयोग किया।
दिवस-
आज है विश्व डाक दिवस।

विश्व डाक दिवस प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस को स्विट्जरलैंड के बर्न में 1874 ईस्वी में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की याद में मनाया जाता है।
भारत में डाक सेवा का इतिहास-
- 1 जुलाई, 1876 में भारत यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना था। इस सदस्यता को लेने वाला भारत एशिया का पहला देश है। 1 अक्टूबर, 1854 में भारत सरकार ने डाक के लिए एक अलग विभाग की स्थापना की थी।
- भारत में पहला पोस्ट ऑफिस कोलकाता में 1774 में खोला गया था, भारत में स्पीड पोस्ट की शुरूवात 1986 में की गई थी।
- भारत में मनी आर्डर सिस्टम की शुरूवात 1880 हुई। दक्षिण गंगोत्री अंटार्कटिका भारत का पहला डाकघर है जो भारतीय सीमा के बाहर है जिसकी स्थापना 1983 में की गई थी।
IPL 2021-
प्लेऑफ में पहुँचने वाली टीमें-

दिल्ली कैपिटल्स पहले, चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया।
कैसे होंगे प्लेऑफ मुकाबले-
पहला क्वॉलिफायर, 10 अक्टूबर (दुबई) – दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स।
एलिमिनेटर, 11 अक्टूबर (शारजाह)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स।
दूसरा क्वॉलिफायर, 13 अक्टूबर (शारजाह) – एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वॉलिफायर में हारी टीम के बीच।
फाइनल, 15 अक्टूबर (दुबई)- पहले क्वॉलिफायर की विजेता और दूसरे क्वॉलिफायर की विजेता टीम के बीच।
आज का विचार-
