टिहरी। यूक्रेन में एमबीबीएस की छात्रा अदिति जंग के हालातों से निकलकर नई टिहरी अपने घर वापस पंहुच गई है। छात्रा के अपने घर पंहुचने पर परिजनों ने खुशी जताई है। अदिति के पंहुचने के बाद टिहरी के 14 अन्य लोगों के परिजन भी वापसी की उम्मीदें लगाए हुए हैं। अदिति वाया रोमानिया दिल्ली पंहुंचीं है। छात्रा अदिति ने अपनी वापसी पर भारत सरकार का आभार जताया है। अदिति यूक्रेन के चेरनिवसी शहर में रह रही थी, जंहा वह मेडिकल की सेकेंड ईयर की छात्रा है। रूस और यूक्रेन में जंग होने के बाद से परिजन काफी डरे हुए थे, हालांकि फोन पर परिजनों की बाते लगातार हो रही थी। अदिति कहती हैं कि रोमानिया बॉर्डर तक पंहुचने के लिए उन्हें 8 कीलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा। अदिति ने कहा कि यूक्रेन के अन्य शहरों के हालात काफी खराब हैं। छात्र और बाकी अन्य लोग काफी तादात में बार्डर की तरफ आ रहे है। छात्रा अदिति ने कहा कि आज की फ्लाइट में 240 लोग थे, जिनमे उत्तराखंड की 3 छात्रायें भी शामिल थी। नई टिहरी अपने घर पंहुचने पर सुकून जाहिर किया। अदिति की माता राजेश्वरी देवी और पिता दरमियान सिंह कंडारी ने खुशी जाहिर करते हुए भारत सरकार का आभार जताया और अन्य लोगों को भी जल्दी से जल्दी भारत वापस लाने का निवेदन किया है।
