उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड, स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी नार्कोटिक्स टीम ने 82 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार उधमसिंहनगर: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने…
Category: उधम सिंह नगर
नशे के 300 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार। एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।
रूद्रपुर। जिले के किच्छा में नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने एडीटीएफ के साथ कार्रवाई करते हुए तस्कर को पकड़ा है। वह कार से नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से तीन सौ इंजेक्शन बरामद किए हैं। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।
सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने कोतवाली में पर्दाफाश करते हुए कहा शनिवार रात प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में एसएसआई शंकर सिंह रावत, एसआई गौरव जोशी, एसआई दीपक जोशी, कांस्टेबल जगमोहन सिंह एडीटीएफ कांस्टेबल आसिफ हुसैन, विनोद कन्याल, दीपक कठैत, खष्टी पाठक, सोनिया के साथ गश्त पर थे।इसी दौरान किच्छा बाईपास पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार नंबर यूके 06 बीसी 2909 को रोका तो उसके चालक ने कार को तेजी से रुद्रपुर की तरफ लेकर भागने का प्रयास किया। आगे बैरियर पर कार को रोक कर चालक को हिरासत में ले कार की तालाशी ली तो कार से सौ तीन सौ इंजेक्शन चौदह सौ एमएल फेनिरामाइन मेलेट, डाइजेपाम, ब्यूप्रेनोर्फिन के बरामद कर लिए।
पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम छत्रपाल पुत्र बलदेव सिंह निवासी बंगाली कॉलोनी आजाद नगर थाना किच्छा बताया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी पूर्व में भी भाजपा का झंडा लगी कार में नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा जा चुका है। उस पर पुलिस लंबे समय से नजर रखे हुए थी। सीओ शर्मा ने कहा आरोपित द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति की जानकारी मिली है उसे सीज करने के साथ ही उसके द्वारा बिना डिग्री के पोली क्लिनिक चलाने की जानकारी मिली है। इसके खिलाफ धोखाधड़ी की भी करवाई की जाएगी।
जीत का जश्न और होली का खुमार। विधायक भी थिरके गीतों पर।
रुद्रपुर। होली के रंग में इन दिनों पूरा कुमाऊं डूबा हुआ है। जगह-जगह होली के आयोजन देखने को मिल रहे हैं। जिले में भी कुमाऊं की बैठकी और खड़ी होली की धूम मची है। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी पहाड़ी समाज की महिलाओं और पुरुषों द्वारा होली का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोड़ा ने भी शिरकत की। इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा होली के गीतों पर थिरकते भी नजर आए।
चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश में होली का खुमार चढ़ने लगा है। कहीं फूलों की होली खेली जा रही है तो कहीं अबीर, गुलाल से रंगों का त्योहार मनाया जा रहा है। रुद्रपुर में भी अलग-अलग स्थानों पर होली का आयोजन किया जा रहा है। जिला उधमसिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुइस दौरान नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोड़ा ने होली कार्यक्रम में शिरकत की। होल्यारों द्वारा होली के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं विधायक और होल्यार एक धुन में थिरकते हुए भी नजर आए। होल्यार दीपा जोशी ने बताया कि कुमाऊं में बैठकी होली की धूम देखने को मिल रही है। पहाड़ी समाज द्वारा हर साल की तरह इस बार भी होली बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है।
18 दरोगाओं को इधर से उधर किया , 8 चौकी इंचार्ज भी शामिल।
रुद्रपुर। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जनपद के 18 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। इनमें 8 चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं. चौकी इंचार्ज कमाल हसन को चौकी से साइबर सेल में भेजा गया है। एक महिला दरोगा को लंबी छुट्टी के कारण महिला प्रकोष्ठ काशीपुरी से पुलिस लाइन भेजा गया है।
चौकी प्रभारी गूलरभोज जगदीश तिवारी को चौकी प्रभारी सरकंडा बनाया है। सरकंडा चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को चौकी प्रभारी प्रतापपुर बनाया गया है। चौकी प्रतापपुर से अवनीश कुमार को प्रभारी गूलरभोज चौकी बनाकर भेज दिया है। वहीं, जसपुर थाने से कृष्ण कुमार को नादेही चौकी प्रभारी बना दिया है. प्रभारी चौकी नादेही के उप निरीक्षक दीपक कौशिक को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी भेजा है. सूर्या चौकी प्रभारी विनय मित्तल को रुद्रपुर बाजार चौकी प्रभारी बनाया है। सुल्तानपुर पट्टी के चौकी प्रभारी कमाल हसन से साइबर सेल भेजा है। वहीं, रुद्रपुर बाजार चौकी प्रभारी पूरन सिंह को चौकी सूर्या प्रभारी बना दिया है। इसके साथ ही प्रदीप मिश्रा पुलिस लाइन से थाना काशीपुर, जनार्दन भट्ट को थाना बाजपुर से थाना सितारगंज, रजनी गोस्वामी को पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, बबीता गोस्वामी को थाना रुद्रपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, सहदुलबहार को पुलिस लाइन से थाना किच्छा, हेमचंद सिंह को थाना किच्छा से प्रभारी चौकी सूतमिल बनाया है। इसके साथ ही अर्जुन सिंह को थाना प्रभारी जसपुर से रुद्रपुर थाना प्रभारी बनाया है। प्रवीण कुमार को थाना रुद्रपुर से जसपुर थाना प्रभारी बना दिया है। बीना पपोला को थाना काशीपुर से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ काशीपुर बनाया है, जो थाना काशीपुर का विवेचनात्मक कार्य भी करेंगी. इसके साथ ही उप निरीक्षक सीमा कोली को महिला प्रकोष्ठ काशीपुर से पुलिस लाइन भेज दिया है।