देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उत्तराखंड में यह पहली बार हुआ, जब किसी मुख्यमंत्री को लगातार दूसरा बार अवसर दिया गया हैै। भाजपा विधायक दल की बैठक में धामी को फिर से नेता चुना गया है। वहीं पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त कर भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है। लेकिन सीएम धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए, इसके बावजूद भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने धामी पर ही भरोसा जताया है। साथ ही धामी को छह महीने के अंदर विधायकी का चुनाव जीतना होगा।
पुष्कर सिंह धामी के दोबारा सीएम बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं मे जबरदस्त उत्साह है।. देहरादून के परेड मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण के हजारों लोग साक्षी बने। कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते दिखाई दिए। वहीं पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त कर भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है। जिसके बाद पार्टी हाईकमान ने भी उन पर भरोसा जताया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अगले 6 महीने के अंदर उन्हें विधानसभा का सदस्य बनना होगा। क्योंकि धामी को इस विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है।
Category: बागेश्वर
पुष्कर सिंह धामी ने फिर ली उत्तराखंड के बारहवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ।
पानी का बकाया बिल 5 हजार से ज्यादा तो कटेगा कनेक्शन, जल संस्थान ने छेड़ा वसूली अभियान।
वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना है और जल संस्थान नई टिहरी राजस्व वसूली में काफी पीछे है। जल संस्थान 967 लाख रूपये के टारगेट में से 380 लाख रूपये की वसूल कर पाया है। राजस्व वसूली के लिये विभाग ने अभियान छेड़ दिया है, जिसके तहत जिस उपभोक्ता का बकाया बिल 5 हजार से उपर का है, उसका पेयजल कनैक्शन काट दिया जा रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता सतीश नौटियाल का कहना है कि बकाया बिलों की वसूली के लिये पूरे शहर के लिये टीमें गठित की गई हैं। उन्होने कहा कि इस महीने जादा से जादा वसूली हो जायेगी। अधिशासी अभियन्ता ने बांध विस्थापितों से अपील की है कि जो भी उपभोक्ता विस्थापित हैं, वे अपना प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा कर दें, जिससे उनके बिलों की प्रतिपूर्ति शासन से की जा सके। उन्होने कहा कि जो उपभोक्ता बिल नही देगा, उसके कनैशन काटने के अलावा आरसी भी काटी जायेगी। जल संस्थान नई टिहरी के पास 5600 के करीब उपभोक्ता हैं। नई टिहरी शहर के अलावा 2 दर्जन से अधिक गांव नई टिहरी पेयजल पम्पिंग योजना से जुड़े हैं, जिसका संचालन जल संस्थान की नई टिहरी डिविजन के द्वारा किया जाता है।
सर्वोदयी नेता बिहारी लाल की कुशलक्षेम जानने बुड्ढाकेदार पंहुचे किशोर उपाध्याय,राज्य के मूलमुद्दों पर की चर्चा।
बूढाकेदार
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय टिहरी जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला प्रसिद्ध समाजसेवी सर्वोदय नेता गांधीवादी आदर्श परंपरा के ध्वजवाहक बूढ़ा केदार निवासी श्री बिहारी लाल जी के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए उनके आश्रम लोक जीवन भारती स्थान पहुंचे।
किशोर उपाध्याय ने कहा बिहारी लाल जी से मिलकर बहुत खुश हुई बिहारी लाल जी नहीं शिक्षा जगत में देश और प्रदेश में बहुत सारे कीर्तिमान स्थापित किए । वही बिहारी लाल जी ने कहा कि किशोर उपाध्याय एक सारगर्भित व्यक्ति हैं जिन्हें पहाड़ की बहुत अच्छी समझ है ।
बहुत सारे विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा आज आवश्यकता है की कक्षा 12 तक के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कृषि उद्योगीकी, (एग्रो इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) प्रौद्योगिकी, बानीकी जैसे महत्वपूर्ण विषय की पढ़ाई करा कर बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़कर उनका भविष्य बनाया जाए ।साथ ही कहा कि पहाड़ों में बहुत सारी बंजर भूमि पड़ी हुई है पलायन को कैसे रोका जाए इसके लिए छोटी-छोटी संस्थाएं हेल्प हेल्प ग्रुप, और युवक मंगल दल ,महिला मंगल दलों को उस खाली भूमि पर नगदी फसलों के लिए देकर उसे आमदनी बढ़ाई जा सकती है। साथ ही कहा पहाड़ों में छोटे-छोटे औद्योगिक कल कारखाने लगाए जाने की आवश्यकता है जिससे बेरोजगार नौजवान यहीं अपना छोटा छोटा रोजगार कर सके उन्होंने कहा कि पहाड़ों में बड़े बांध की आवश्यकता नहीं है यहां हर गाड़ गधेरे में छोटी-छोटी पन विद्युत योजनाएं बनाई जानी चाहिए और उस बिजली को उसी क्षेत्र में उसका उपयोग किया जाना चाहिए।
उन्होंने चमोली जनपद की रेणी गांव की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में भी जराल ताल और मंजाड्ड ताल भी एक खतरे को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने इस बात की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहाड़ों के ऊपर बहुत सारी जगह पानी के तालाब बने हुए हैं जो कि भविष्य के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
जिला प्रशासन और राज्य सरकार को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है और जो इस तरह के तालाब बने हुए हैं उनको सुखाने की योजना बनानी चाहिए । जिससे किसी बड़े खतरे को टाला जा सके भविष्य में पेयजल की चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल स्रोतों के ऊपर छोटे-छोटे चाल खाल का निर्माण किया जाना चाहिए। जल संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। जिससे भविष्य में पानी की किल्लत ना हो उन्होंने किशोर उपाध्याय के द्वारा चलाए जा रहे बनाधिकार आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किशोर उपाध्याय जी ने यहां के हक हकूकों की लड़ाई के लिए बेड़ा उठा रखा है और जनमानस को उनका समर्थन करना चाहिए । साथ ही कहा कि मैं भी विगत 50 वर्षों से इन्हीं मुद्दों को लेकर समाज के सामने रख रहा हूं की हमारे जंगलों पर हमारा अधिकार होना चाहिए हमें हमारे मौलिक अधिकार हैं उन से वंचित नहीं किया जाना चाहिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा और भिलंगना विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला नहीं उनसे आशीर्वाद लेते हुए कहा की हम आपके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे और आपने जो समाज के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं उसे हम आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे उपरोक्त कार्यक्रम में युवा नेता प्रशांत जोशी पूर्व जेस्ट प्रमुख पूर्व पवार नगर पंचायत सभासद शिवेंद्र रतूड़ी दीपक चमोली अंगद रावत जयप्रकाश परमवीर रावत सतीश रतूड़ी उपस्थित थे
पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी पर शक के चलते की हत्या
घनसाली। पट्टी थार्ती के सिरमोली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू मार दिया है, जिस पर थानाध्यक्ष घनसाली कुलदीप मय फोर्स घटना स्थल हेतु रवाना हुये। घटना स्थल पर पहुंच कर पाया कि मृतका शशि पुण्डीर पत्नी विक्रम सिह पुण्डीर उम्र 27 वर्ष का शव मृतका के मकान के पास स्थित खेत में पडा हुआ है। क्षेत्राधिकारी नई टिहरी श्री महेश चन्द्र बिंजौला एवं थाना घनसाली पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतका उपरोक्त के शव को तत्काल कब्जे में लेकर मृतका के शव का पंचायतनामा आदि अन्य वैधानिक कार्यवाही अपने पर्यवेक्षण में सम्पन्न करायी गयी। पूछताछ पर पाया कि मृतका की शादी को लगभग 04 वर्ष हो चुके थे व मृतका का पति विक्रम सिह पुण्डीर (36 वर्ष) विदेश में नौकरी करता था, जो कुछ दिन पूर्व ही गांव में आया था तथा पति–पत्नि का कल रात से शक के कारण झगडा चलना पाया गया। अभियुक्त विक्रम सिह पुण्डीर निवासी उपरोक्त उम्र 36 वर्ष की तलाश करते हुए अविलम्ब गिरफ्तार किया गया है।
पौखाल महाविद्यालय को 10 कम्प्यूटर देने की घोषणा, सभागार की मरम्मत को 2 लाख भी देंगे घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह। कहा- क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता।
टिहरी। टिहरी के राजकीय महाविद्यालय पौखाल में संशाधनों की कमी को देखते हुये घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने 10 कम्प्यूटर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यंहा जीर्ण-शीर्ण सभागार की मरम्मत के लिये 2 लाख देने का भी वायदा किया है। विधायक ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र का महाविद्यालय है, इसमें जो भी संशाधन उपलब्ध कराने होंगे कराये जायेंगे। विधायक ने कहा कि महाविद्यालय में जल्दी ही बाउण्ड्री वाॅल बनाई जायेगी, जिससे अनावश्यक रूप से बाहर से कोई व्यक्ति प्रवेश न कर पाये और छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में कोई समस्या न हो पाये। उन्होने कहा कि अब यंहा 4 जी इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध हो चुकी है, इससे छात्रों को कई प्रकार की सहूलियतें होंगी। विधायक ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को यदि संशाधन उपलब्ध कराये जायेंगे तो निश्चित वह काफी बढ़ पायेंगे इसलिये उनकी कोशिश है कि वह शिक्षा की बेहतरी के लिये प्रयास किये जायं। उन्होने कहा कि घनसाली विधानसभा को विकास के शीर्ष पर ले जाना उनका मकसद है, वह गरीव ,किसान, युवा , महलिाओं और व्यवापारी वर्ग के उत्थान के लिये हमेशा प्रयास करते रहेंगे।
किशोर करेंगे गरीब व निराश्रित बेटियों के विवाह में मदद, क्रिकेट की किट भी बांटेंगे ग्रामीण खिलाड़ियों को
टिहरी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय अब गरीब और निराश्रित बेटियों के विवाह में मदद देंगे। किशोर ने कहा कि इसकी शुरूवात वह टिहरी विधानसभा के गांवों से करेंगे। उन्होने कहा कि किसी भी गांव में कोई बेटी आर्थिक तौर कमजौर और निराश्रित होगी तो वह उसके विवाह में अपने संशाधनों से मदद करेंगे। उन्होने कहा कि जब तक कांग्रेस सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पार्टी थी तब तक बेहतर स्थित थी लेकिन जब सामाजिक सरोकारों से थोड़ा सा हटे तो चुनौतियों का सामना करना पड़ा। किशोर उपाध्याय ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में बड़े पैमाने पर खिलाड़ी उभर सकते हैं, लेकिन संशाधनों के आभाव में खिलाड़ी आगे नही बढ़ पाते हैं, इसलिये उन्होने तय किया कि वह ग्रामीण खिलाड़ियों के लिये खेल का सामान भी उपलब्ध करायेंगे। किशोर ने कहा कि अभी इसकी शुरूवात टिहरी से करेगें और आगे भी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभायेंगे।
लोककला के संरक्षण के लिये कार्याशाला का आयोजन, केदारनृत्य की बारीकियों को सीख रही नई पीढ़ी
टिहरी। नई टिहरी स्थित विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय में उत्तराखण्ड में लुप्त हो रहे संगीत पर कार्याशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गायन, वादन और नृत्य शैलियों पर कार्याशाला में जौर दिया जा रहा है। मुख्य तौर पर लोक कलाकारों द्वारा नई पीढ़ी को केदार नृत्य के बारे में जानकारियां दी जा रही हैं। साल 1956 और 1966 की गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली में टिहरी के लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी थी। यह केदार नृत्य उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता रहे इन्द्रमणी बडोनी निर्देशन में किया गया था। तब इस नृत्य की सराहना स्व. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गंाधी सहित सभी ने की थी। अब इस टीम के मात्र तीन सदस्य ही जीवित हैं। 84 वर्षीय शिवजनी, उनकी पत्नी गजला देवी और सहयोगी गिराज केदार नृत्य की गायन और वादन शैली की कार्याशाला के माध्यम से नई पीढ़ी को प्रशिक्षण दे रहे हैं। रंगकर्मी महिपाल सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में कुछ ही कलाकार अब जीवित हैं, जो लोक कला के बेहतर ज्ञाता हैं, इन कलाकारों से पुरानी पारंपरिक कलाओं को जीवित रखने और संरक्षित करने के प्रयास होने जरूरी हैं। उन्होने कहा कि नई पीढ़ी को जानकारी देने के लिये इस प्रकार की कार्याशालाओं का आयोजन किया जाना खहिये, जिससे नये कलाकारोें को अपनी लुप्त होती कला के बारे में जानकारी मिल पाये।