उत्तराखंड के गौतम ने जेईई मेन्स में किया प्रदेश टॉप

उत्तराखंड

जेईई मेन-प्रथम का रिजल्ट आज घोषित हो गया हैं। जिसमें उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के गौतम अरोरा ने टॉप किया है। जेईई मेन्स में कक्षा 12 के छात्र गौतम अरोरा ने गौतम ने 99.916 प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रच दिया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी कामयाबी से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। परिवार में खुशी की लहर है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गौतम अरोरा भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी छात्र है। उनके पिता चरणजीत अरोरा उधमसिंह नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी है। गौतम ने कक्षा 12 की शिक्षा के साथ ही कोचिंग हासिल कर जेईई मेन्स की तैयारी की। अपनी कड़ी मेहनत लगन, और लगातार मॉक टेस्ट के माध्यम से गौतम ने कामयाबी हासिल की है। साथ ही उन्होंने जेईई मेन्स में 99.916 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। गौतम की उपलब्धि पर उनके परिवार, स्कूल व पूरे किच्छा में हर्ष का माहौल है।गौरतलब है कि पिछले साल टिहरी गढ़वाल के पल्लव सेमवाल ने 99.95 परसेंटाइल के साथ उत्तराखंड टॉप किया था। वहीं एनटीए के अनुसार, जेईई-मेन 2022 (JEE-Main 2022) के प्रथम संस्करण (JEE-Main Season-1) में सबसे अधिक शीर्ष स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में तेलंगाना से चार और आंध्र प्रदेश के तीन छात्र शामिल हैं। तेलंगाना से शीर्ष स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में जस्ती यश्वनाथ वी वी एस, रूपेश बियानी, अनिकेत चट्टोपाध्याय और धीरज कुररुकुंदा हैं।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *