
टिहरी
यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पर महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणी करने का आरोप है।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि “त्यागी सैनी एवं कश्यप समाज की महिलाओं को पहले ऐसे ही उठा लिया जाता था”।
इस बयान की कांग्रेस घोर निंदा करती है।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की ओर से की गई ये टिप्पणी बहुत ही निंदनीय है लिहाजा उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने बीजेपी पर महिलाओं के मुद्दे पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया बीजेपी हमेशा से महिलाओं का अपमान करती रही है, बीजेपी राज में महिलाएं असुरक्षित हैं।
बीजेपी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हुआ है।