मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के आयोजन को लेकर अपर जिलाधिकारी टिहरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

सू.वि.टिहरी

मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत जनपद में दिनांक 3 से 6 अगस्त, 2023 तक जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन बोराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में किया जाएगा।

आयोजन को लेकर अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र ने मंगलवार को वी.सी. के माध्यम से जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों के साथ बैठक की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ससमय उपस्थित होकर गाइडलाइन के अनुसार अपने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक पारदर्शिता के साथ खिलाड़ियों का चयन करें।

जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने बताया कि विकासखंड एवं नगर पालिका स्तरीय चयन ट्रायल के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों द्वारा जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग किया जायेगा। दिनांक 3 अगस्त, 2023 को आयु वर्ग 8 से 9 वर्ष एवं 9 से 10 वर्ष के बालक बालिकाएं का 4 चक्रों में, दिनांक 4 अगस्त, 2023 को आयु वर्ग 10 से 11 वर्ष एवं 11 से 12 वर्ष के बालक बालिकाओं का 4 चक्रों में तथा दिनांक 5 अगस्त, 2023 को आयु वर्ग 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं का 4 चक्रों में चयन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *