
घनसाली
राजकीय इंटर कॉलेज ठेला नैलचामी में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सी0पी0 बडोनी जी के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। स्वयंसेवियों ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना की शपथ ली राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत और संकल्प गीत के साथ पूर्व कार्यक्रम अधिकारी क बडोनी जी के द्वारा स्थापना दिवस पर एनएसएस के बारे में बताया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीना गुसांई द्वारा भी स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया। विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और प्रमाण पत्र भी बांटे गए। जिसमें 42 स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र बांटे गए जिन्होंने 2022 – 23 सत्र में एन एस एस. बी और सी की परीक्षा पास करी। इस परीक्षा की तैयारी कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीना गुंसाई के द्वारा प्रतिवर्ष तैयारी कराई जाती है। शिविर में स्वयंसेवी कुमारी भावना ,अर्चना, ऋषभ राणा कुमारी लक्ष्मी अनामिका आदि स्वयंसेवियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।