टिहरी पुलिस द्वारा थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में विधिक जानकारी देते हुए चलाया गया जन जागरुकता अभियान

टिहरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार नैलचामी विकासखण्ड भिलंगना जनपद टिहरी गढवाल स्थान मूलगढ नैलचामी में स्वयं सहायता समूह (पवन क्लस्टर) की महिलाओं “लोक चेतना मंच” रानीखेत के सहयोग से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की महिलाओं को उनकी क्षमता, विकास व स्वंय के अधिकारों के प्रति जागरुकता अभियान चलाकर विधिक जानकारी दी गयी।
बैठक में मौजूद समस्त जन को साईबर सम्बन्धित अपराध की जानकारी देते हुए उनसे बचाव के उपाय बताये गये तथा अवैध नशे के बढते प्रकोप व रोकथाम के साथ-साथ उत्तराखण्ड पुलिस एप्प में गौराशक्ति के प्रयोग व एप्प की सहायता से अपराध की रोकथाम करने में एप्प की उपयोगिता के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया । बैठक में 25-30 महिलाएं मौजूद रहीं ।

Epostlive.com