उत्तराखंड में देर रात भूकंप आने की अफवाह ,दहशत में घरों से बाहर आए लोग

उत्तरकाशी

उत्तराखंड में देर रात भूकंप आने की अफवाह ,दहशत में घरों से बाहर आए लोग

उत्तरकाशी में देर रात सोशल मीडिया पर भूकंप आने की अफवाह उड़ा दी गई। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में देर रात्रि सोशल मीडिया पर बड़े भूकंप की अफवाह और फर्जी पोस्ट के चलते भैरव चौक पर लोग भारी संख्या में घरों से बाहर निकलकर परशुराम मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए है।

उत्तरकाशी शहर में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है। शुक्रवार रात एक बड़ा भूकंप आने की ऐसी ही एक अफवाह इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैली, जिससे दहशत में आए लोग सर्द रात में घरों से बाहर निकल आए और चौक-चौराहों और खेतों में जमा हो गये और भगवान से परिवार की सलामती की दुआ मांगते रहे।

यहां बीते आठ दिनों में भूकंप के आठ झटके आ चुके हैं। बीते शुक्रवार सुबह 9:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद रात के समय यहां इंटरनेट मीडिया पर भूकंप के झटकों के बाद उत्तरकाशी को रेड जोन में रखने व रात 12:42 बजे बड़ा भूकंप आने की अफवाह सामने आयी, जिससे दहशत में आए लोग भैरव चौक, तिलोथ, मुख्य बाजार, ज्ञानसू व जोशियाड़ा आदि क्षेत्रों में घरों से बाहर निकल आए।

इस दौरान परशुराम मंदिर व अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर लोगों छोटे बच्चों को भी साथ लेकर सर्द रात काटते नजर आए। हालांकि बाद में उत्तरकाशी पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर फैली अफवाह का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया। साथ ही इस तरह की फर्जी अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही।

वहीं, प्रशासन ने भी प्रेसनोट जारी कर कहा कि भूकंप की घटनाओं के बीच फर्जी खबरें और अफवाहें तेजी से फैल रही है। इससे अनावश्यक घबराहट पैदा हो सकती है। इसलिए इन्हें साझा करने से पहले विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता जरूर करें।

भ्रामक सूचना के मामले में FIR दर्ज

31 जनवरी 2025 को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उत्तरकाशी में भूकंप आने के सम्बन्ध में भ्रामक व झूठी अफवाह प्रसारित की गयी थी, जिससे उत्तरकाशी में आमजन में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, लोग रात्रि मे अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क व खुले स्थानों पर एकत्रित हो गये।
भ्रामक सूचना का संज्ञान लेते हुये पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में कोतवाली उत्तरकाशी पर झूठी अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 353 व 293 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है।

Epostlive.com