
*तीन पीढ़ियों का इतिहास :———— Akhori गाँव में स्वर्गीय जसपाल सिंह मेहरा बहुत (ही कर्मठ और बड़े जमीनदार थे, इनके 6 बेटे और 4 बेटियाँ हैं. इनके 5 बेटे सरकारी पद पर रहे हैं और सभी 5 बेटे सकुशल सरकारी पद से रिटायर्ड हो चुके हैं. इनके सबसे बड़े बेटे Hony. Captain ध्यान सिंह मेहरा 1958 से 1992 तक इंडियन आर्मी में ASC में रहे, इन्होंने 1962,1965, और 1971 की लड़ाई में देश के लिये भाग लिया और अवकाश ग्रहण के बाद भी 5 साल तक Defence Security Core(DSC) में काम किया, इनके 4 पुत्र और 1 पुत्री हैं, इनके सबसे बड़े पुत्र रवींद्र इनके रिटायर्ड होने के बाद 1993 में आर्मी में भर्ती हुये और 26 साल की सेवा के बाद 2019 में नायब सूबेदार पद से रिटायर्ड हुये, इनकी 3 पुत्रियाँ और 1
बेटा है l इनके बड़े बेटे रविंद्र की सबसे बड़ी बेटी अनुराधा इनके रिटायर्ड होने के ठीक एक साल बाद अपने पिता की ही तरह अब# Military Nursing Service *में शामिल हो गई हैं और आर्मी कमांड हॉस्पिटल कोलकाता में पढ़ाई/ट्रेनिंग के लिये जा चुकी हैं. ये हम सबके लिए खुशियों की बात है.बाबागी परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनायें, हम सबको अपने बच्चों की पढ़ाई बड़ी एकाग्रता और लग्न से करवानी चाहिए, सफलता मेहनती के कदमों को जरूर चूमेगी, आज इस अवसर पर मैं Akhori गाँव के फौजी को याद कर उन्हें नमन करता हूँ जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया, देश सेवा में कारगिल, लेह लद्दाख , राजस्थान के रेगिस्तान और उत्तर -पूर्वी भाग अरुणाचल, आसाम, नागालैंड, meghalaya, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम जैसे घनाघोर जंगलों में सेवा करने के लिए अपनी जान लगा दी. शहीद Hav. गब्बर सिंह नेगी Number 4034522 8th बटालियन जिनकी वीर गति 17-9-1965 को पंजाब सेक्टर में हुई थी (ये information मैंने 2 007 में Lansdowne के military म्यूजियम में पढ़ी थी) अन्य व्यक्ति जो कि इंडियन आर्मी, Indian airforce, Indian Navy, SSB, पुलिस, CISF, और DGBR में अपनी सेवा दे चुके हैं या दे रहे हैं l अगर कोई नाम छूट गया हो तो जरूर बतायें ताकि मैं अपनी डायरी में नोट कर सकूँ, मेरे गाँव के प्रमुख फौजी :- Major प्रेमराम Dangwal Hony.Captain ध्यान सिंह मेहरा, सूबेदार सौकार सिंह रावत SSB, सूबेदार भगतसिंह बिष्ट ,बाद में SBI, सूबेदार तारासिंह विद्वान, नायब सूबेदार Ravinder सिंह मेहरा, राकेश विद्वान, गजेसिंह चौहान, रतन सिंह मेहरा, राम सिंह मेहरा बाद में SBI, वासुदेव नेगी, Mukand सिंह नेगी, Mahender सिंह नेगी (पिता -पुत्र) भरत सिंह नेगी, शिव प्रसाद बड़ोनी बाद में SBI से मैनेजर रिटायर्ड, रुप राम बड़ोनी बाद में शिक्षा विभाग, हरि राम Dangwal, सुभाष Dangwal(इंडियन एयर फोर्स), शेरसिंह रावत, भागचंदसिंह रावत, दिलवर सिंह रावत इंडियन Navy, प्रदीप सिंह रावत नाती सूबेदार सौकारसिंह रावत ji, भगत सिंह कठैत, जबर सिंह कुंवर, इंद्रमनी बड़ोनी, नारायण सिंह रावत जी के सुपुत्र देहरादून, शिवदास, गौरदास- देवदास(पिता पुत्र) छोटादास, इनके अलावा विद्यादत्त बडो़नी Sub Inspector CISF, अंकुर बड़ोनी Sub Inspector SSB, आनंद बडो़नी Sub Inspector, राज भवन देहरादून, गुमान सिंह रावत UP Police, राजेंद्र सिंह मेहरा उत्तराखंड पुलिस, कुमारी Gargi रावत Daughter of श्री नारायणसिंह रावत देहरादून, भगवती बड़ोनी DGBR, और Executive Engineer देवी प्रसाद बड़ोनी DGBR, नोट :- ये सारी information मैंने अपने बहुत मेहनत से लिखी है, अगर कोई छुट गया हो तो जरूर मुझे बताएँ, सभी नाम के आगे श्री अपने आप लिखा समझें, कुछ स्वर्गीय हो गये हैं, उन्हें दिल से बार बार नमन! एक बार पुनः अनुराधा मेहरा को लाख लाख बधाई l हाँ श्री आलोक Dangwal जी को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने ऐसी खुश खबरी दी कि सबके मन नये साल में खुश हो गये.
साभार- केदार सिंह मेहरा दिल्ली।
आदरणीय श्री केदार सिंह मेहरा जी बहुत बहुत धन्यवाद आपने अखोड़ी गाँव के उन सभी प्रबुद्व व्यक्तितों का वर्णन अपने शानदार लेख में किया। जितनी भी जानकारियां इस पोस्ट में दी गयी हैं उन सब को जुटाने में लग्न और परिश्रम स्पष्ट दृष्टि गौचर है, मैं epost live का हार्दिक आभार और अभिनंदन इस पोस्ट के लिए💐💐💐
बेटी अनुराधा को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक हार्दिक बधाई और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं💐💐💐