
टिहरी। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार टिहरी दौरे पर थे। यंहा उन्होने टिहरी पुलिस द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लिया, जंहा उन्होने टिहरी के आम लोगों सहित पुलिस कर्मिर्यों और उनके परिजनों की समस्यायें सुनी। डीजीपी अशोक कुमार ने सीधे जनता से संवाद किया और पुलिस सुधार व पुलिस की नई कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होने कहा कि पुलिस के लिये साइवर क्राइम चुनोती बना हुआ है, लेकिन पुलिस इसे गम्भीरता से लेते हुये अपराधियों को सलाखों के पीछे पंहुचाने के लिये लगातार काम कर रही है। डीजीपी नेे कहा कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त करने के लिये पुलिस अभियान छेड़े हुये है। उन्होने कहा कि नशे के कारोबार करने वालों की धरपकड़ जारी है और युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है। डीजीपी ने कहा कि टिहरी झील में अब आवाजाही करने वालों की संख्या में इजाफा हो चुका है, यंहा कोटी कालोनी में थाना खोलने का प्रस्ताव उनके पास है, जल्दी ही यंहा थाना खोलने की प्रक्रिया अमल में लाई जायेगी।