
टिहरी। वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना है और जल संस्थान नई टिहरी राजस्व वसूली में काफी पीछे है। जल संस्थान 967 लाख रूपये के टारगेट में से 380 लाख रूपये की वसूल कर पाया है। राजस्व वसूली के लिये विभाग ने अभियान छेड़ दिया है, जिसके तहत जिस उपभोक्ता का बकाया बिल 5 हजार से उपर का है, उसका पेयजल कनैक्शन काट दिया जा रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता सतीश नौटियाल का कहना है कि बकाया बिलों की वसूली के लिये पूरे शहर के लिये टीमें गठित की गई हैं। उन्होने कहा कि इस महीने जादा से जादा वसूली हो जायेगी। अधिशासी अभियन्ता ने बांध विस्थापितों से अपील की है कि जो भी उपभोक्ता विस्थापित हैं, वे अपना प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा कर दें, जिससे उनके बिलों की प्रतिपूर्ति शासन से की जा सके। उन्होने कहा कि जो उपभोक्ता बिल नही देगा, उसके कनैशन काटने के अलावा आरसी भी काटी जायेगी। जल संस्थान नई टिहरी के पास 5600 के करीब उपभोक्ता हैं। नई टिहरी शहर के अलावा 2 दर्जन से अधिक गांव नई टिहरी पेयजल पम्पिंग योजना से जुड़े हैं, जिसका संचालन जल संस्थान की नई टिहरी डिविजन के द्वारा किया जाता है।