हर तरफ धुंआ-धुंआ, वनाग्नि वन रही है विकराल, विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम।

टिहरी। टिहरी के जंगल धधकने लगे हैं। हर तरफ जंगलों की आग से निकला धुआं धुंआ है। जिले के सभी 9 ब्लाॅकों में वनाग्नि विकराल होती जा रही है। भिलंगना, जाखणीधार, चम्बा,जौनपुर सहित प्रतापनगर के जंगलों में आग की लपटें फैलती जा रही हैं। वन विभाग के प्रयास नाकाफी सावित हो रहे हैं। कंही कंही तो आग आवादी क्षेत्र की तरफ भी बढ़ती जा रही है। टिहरी में वन विभाग ने वनाग्नि पर काबू पाने के लिये 48 क्रू स्टेशन बनाये हैं। वनाग्नि की सूचना और जानकारी के लिये मास्टर कन्ट्रोल रूम वनाया गया है। टिहरी के डीएफओ कोको रोसे ने जनता से अपील की है कि वनाग्नि को फैलने से रोकन में सहयोग करें। उन्होने कहा कि जो भी व्यक्ति वनों को आग लगाते हुये पकड़ा गया, कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जंगल में आग की सूचना त्वरित वन विभाग को दी जाय, जिस पर वनकर्मियों को सम्बन्धित क्षेत्र में आग बुझाने के लिये भेजा जा सके। वंही ग्रामीण भी अपने स्तर से जगलों में लगी आग को बुझाने में सहयोग कर रहे हैं।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *