वनभूलपुरा पुलिस और एसओजी की टीम ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार का भंडाफोड़ किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है। जिससे प्रदेश के युवाओं के अंधकार में जाने का लगातार भय बना हुआ है। जिसे देखते हुए नशे के खिलाफ अभियान के तहत वनभूलपुरा पुलिस और एसओजी की टीम ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1125 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। साथ ही दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया। आरोप है कि दोनों नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करते थे. दोनों आरोपी वनभूलपुरा के ही रहने वाले हैं। इनका नाम रेहान और विशाल गुप्ता हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि लंबे समय से वह नशे के इंजेक्शन का कारोबार कर रहे हैं। दोनों उधम सिंह नगर के किच्छा से एक डॉक्टर से नशीले इंजेक्शन को लाने का काम करते थे। नशीले इंजेक्शन को लाकर यहां पर छोटे-छोटे नशेड़ियों को सप्लाई करते थे। मामले में डीआईजी कुमाऊं और एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को ₹15,000 का इनाम दिया है।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *