विधायक विक्रम नेगी ने गांव- गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना, विभागीय अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

टिहरी। प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पट्टी उपली रमोली के ग्राम रैका, महर गांव, कुड़ियाल गांव, मस्ताडी। एवं पट्टी भदुरा के ग्राम नौग्राल, भरपुरिया गांव, पुजार गांव, गढ़ सिनवाल गांव, सौड, कुड़ी, कोटाल गांव में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत चुनाव में सहयोग देने पर धन्यवाद दिया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीकी से जाना। ग्रामीण मुख्यत पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं, साथ ही महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है।
विधायक श्री नेगी ने विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागों से संपर्क कर उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, पू जि पं उदय रावत, जसवीर कंडियाल, शूरवीर चौहान, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, प्रधान नरेश बिष्ट, अवतार बिष्ट, बिशन सिंह बिष्ट, अटल जड़धारी, प्रधान अजीत जड़धारी, प्रधान युद्धवीर बिष्ट, चंद्रवीर बिष्ट, ममराज बिष्ट, राजेश रावत, प्रधान वीरेंद्र रांगड़, विजय रांगढ़, सभासद सौरव रावत, न्याय पंच अध्यक्ष त्रिलोक रावत, प्रकाश रावत, वीरेंद्र नाथ, नत्थी लाल, सदस्य क्षेत्र पंच नीलम रावत आदि कई लोग मौजूद रहे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *