अलविदा मुकेश……क्या ऐसा कोई जाता है।

टिहरी :मीडिया जगत की अपूर्णीय क्षति। Zee News UP/Uttarakhand के युवा संवाददाता का हृदय गति रुकने से निधन।

मुख्यमंत्री धामी, विधायक टिहरी, घनसाली, प्रताप नगर, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना, जाखणी धार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवकों, पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।

पत्रकारिता में अहम स्थान रखने वाले जी न्यूज़ उत्तराखंड/यूपी के जिला संवाददाता, प्रेस क्लब एवम जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्य मृदुभाषी पत्रकार मुकेश पंवार का आज अचानक निधन हो गया। वह करीब 43 वर्ष के थे। 

अखोड़ी गांव के निवासी पत्रकार मुकेश पंवार के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुकेश वर्तमान में zee news UP/उत्तराखंड में संवाददाता औr विभन्न पत्रिकाओं के साथ न्यूज पोर्टल e post live में भी एडिटर रहे हैं।

बताया जा रहा है की मुकेश हाल मे अपने परिवार को छोड़ने अपने गांव अखोड़ी आए थे और आज वह वापस टिहरी जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी एक बेटी और डेढ़ का बालक भी था। अखोड़ी घनसाली मोटर मार्ग के समीप उनकी तबियत बिगड़ गई, उन्हे स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में भर्ती करवाया ,जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्रकार मुकेश मृदुल स्वभाव के, स्पष्ट वादी, और बेबाक से अपनी बातें रखने वाले व्यक्ति थे। वह हमेशा अपने वसूलों पर चलते थे और किसी की भी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

मुकेश पंवार के पिताजी व माता जी अखोडी गांव में ही रहते हैं । परिवार में दो भाई और दो बहनों में मुकेश पंवार सबसे बड़े थे। वह पत्नी एक बेटी और डेढ़ साल के बेटे को छोड़ गए हैं।

10 जून1979 को जन्मे मुकेश पंवार की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव अखोडी में ही हुई। क्रिकेट, गायन, घूमने के शौकीन समाज में हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और बेबाकी से अपनी बात को रखने वाले मुकेश Zee News UP/Uttarakhand के संपादक के साथ साथ “उत्तराखंड आज तक” “पर्वतजन” “हिमवंत आजकल” जैसी पत्रिकाओं के संपादन और e post live के एडिटर भी रहे।

मुकेश पंवार जैसे युवा पत्रकार का इस तरह अकस्मात चले जाना पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है।

जर्नलिस्ट यूनियन टिहरी/उत्तराखंड, समाजसेवक, जन प्रतिनिधि, मित्रों की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए आपके परिवार के प्रति संवेदना व आपकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना मुकेश पंवार जी। आप सदैव याद आओगे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *