

आमतौर पर मानते हैं कि सुबह अच्छी हुई तो अब पूरा दिन गुजरेगा। कुछ हद तक ये बात सही भी है। जी हां रात भर सोने के बाद जब आपकी सुबह आंख खुलती है, उस वक्त का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर ये वक्त आपका अच्छा बीतता है तो आप पूरा दिन अच्छा बीतेगा। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका ख्याल रखकर आप अपने दिन की बेहतर शुरुआत कर सकते हैं।सुबह-सुबह कुछ वक्त अपने साथ गुजारिए। दिन भर ऑफिस और ट्रैवल की भागदौड़ में आपको खुद के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में कोशिश कीजिए कि पार्क या लॉन में कुछ देaर शांति से एक कप चाय या कॉफी जो भी आपको पसंद हो पीजिए।आप थोड़ी देर मेडिटेशन के लिए भी निकाल सकते हैं। ऐसा करके आप अपने भीतर शांति और सुकून महसूस करते हैं।सुबह की शुरुआत कुछ अच्छा पढ़ने से कीजीए। पूरे दिन भर की भागदौड़ में समय नहीं मिलता। इसलिए कोशिश करें कि सुबह-सवेरे कुछ आर्टिकल पढ़ें। इससे आपके दिन की शुरुआत होती है।सुबह-सुबह आप अपने मनपसंद का संगीत सुन सकते हैं। इसको सुनने से भी आप थोड़ा रिलैक्स और अच्छा महसूस करेंगे।