
सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार सुबह 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15 वें स्थान पर रहा है। शुक्रवार को सुबह जारी हुए सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणामों में अभिनव उनियाल 99.60 फीसदी अंकों के साथ पहले नंबर पर रहे। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल गुमानीवाला के छात्र अभिनव उनियाल ने टॉप किया है। उन्होंने 99.60% अंक प्राप्त किए।