नगर पालिका परिषद टिहरी के नवनिर्वाचित बोर्ड की द्वितीय बैठक पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई संपन्न सम्पन्न

टिहरी

नगर पालिका परिषद टिहरी के नवनिर्वाचित बोर्ड की द्वितीय बैठक पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई संपन्न सम्पन्न

नगर पालिका परिषद टिहरी के नवनिर्वाचित बोर्ड की द्वितीय बैठक आज दिनांक 11 मार्च 2024 को पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में पालिका के सभासद श्रीमती रितु भूषण स्नेही, श्रीमती मधु भट्ट, श्री खेमराज सिंह रावत, श्रीमती सीमा नेगी, श्री मनविंदर सिंह रावत, श्रीमती उर्मिला राणा, डॉक्टर प्रीति पोखरियाल, श्री नवीन सेमवाल, श्री प्रवेश चौहान एवं मान्य विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेश तोपवाल की गरिमा में उपस्थिति में स्वर्गीय राकेश सेमवाल सभागार में संपन्न हुई। नगर की विभिन्न समस्याओं की निराकरण हेतु बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल, अधिशासी अभियंता, उत्तराखंड जल संस्थान नई टिहरी,अधिशासी अभियंता जल निगम नई टिहरी, सहायक अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बोराडी, सहायक अभियंता विद्युत पावर कारपोरेशन नई टिहरी उपस्थित हुए। बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अस्वस्थ किया गया इसके साथ ही मान्य अध्यक्ष जी द्वारा नगर की सार्वजनिक संपत्तियों, सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था एवं पालिका की आय में बढ़ोतरी किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रस्ताव को बिंदुवार सदन में प्रस्तुत करवाया गया जिसमें अधिकांश प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सदन द्वारा सर्वसम्मति से कार्रवाई किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किए गए। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सुझाव दिया गया कि नगर क्षेत्र में पालिका की आय को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से पालिका को सार्वजनिक संपत्तियों को दिया जाना आवश्यक है। जिससे पालिका जनहित की आवश्यकता अनुसार कार्य कर सकती है। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और माननीय अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि हम सब मिलकर इस नगर के विकास के लिए एक साथ कार्य करेंगे और नगर के विकास के लिए पालिका की ओर से आपको जिस प्रकार से भी सहयोग की अपेक्षा हो मैं इसमें आपके साथ रहूंगा। बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री संजय कुमार, लेखाकार श्री प्रद्युम्न krishali, प्रधान सहायक श्री बिहारी लाल शाह, सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह, श्री आशीष तोपवाल और अवर अभियंता श्री रविंद्र सिंह, श्रीमती सीमा, श्री शिव सिंह सजवान, श्री लक्ष्मण सिंह रावत, सिटी मिशन मैनेजर श्री अरविंद मोहन जोशी सहित पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Epostlive.com