
राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्केबाजी में भारत ने शानदार शुरुआत की है। भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने शुक्रवार को 63.5 किलोग्राम भार वर्ग के पहले राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को आसानी से हरा दिया। 28 वर्षीय थापा ने राउंड ऑफ 32 के मैच में सुलेमान को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही शिव थापा ने लाइट वेल्टर वेट कैटेगरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा तकनीकी रूप से बलूच से कहीं बेहतर रहे और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर मुक्कों की झड़ी लगा दी। इतना ही नहीं थापा ने डिफेंस का भी अच्छा इस्तेमाल किया और पाकिस्तानी मुक्केबाज को रिंग के चारों ओर घुमाया। एक समय सुलेमान शिव थापा को मुक्का मारने के लिए आगे बढ़े, लेकिन थापा सहजता से रास्ते से हट गए और पाकिस्तान का मुक्केबाज कैनवास पर गिर गया।

शिव थापा से इस साल भारत को काफी उम्मीदें हैं। शिव केवल 18 वर्ष के थे जब उन्होंने 2012 ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। वह ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के मुक्केबाज बन गए। 22 वर्ष के होते होते तो थापा दो बार के ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी बन चुके थे। 2015 दोहा विश्व चैंपियनशिप में बैंटमवेट कैटेगरी में शिव ने कांस्य पदक जीता था।