कॉमनवेल्थ में भारत के अब तक कितने मेडल

खेल जगत

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए सातवां दिन काफी शानदार रहा। गेम्स के सातवें दिन भी भारत की झोली में मेडल आने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि गुरुवार को भारत सिर्फ दो मेडल जीत पाया। सातवें दिन का इवेंट खत्म होने तक भारत के खाते में गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आया। इस तरह अब भारत के लिए मेडलों की संख्या 20 हो गई है जिसमें 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल है। इस तरह भारत मैडल टैली में अभी सातवें स्थान पर है। वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज के साथ 20वें स्थान पर  है।

भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सातवें दिन भारत के लिए मुरली श्रीशंकर ने लंबी कूद में इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में भारत के लिए पदक जीतने वाले श्रीशंकर पहले खिलाड़ी बने हैं। वहीं पैरा पवारलिफ्टिंग में सुधीर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पावरलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड दिलाने वाले सुधीर पहले खिलाड़ी बने हैं।

बॉक्सरों ने मचाया धमाल

भारतीय बॉक्सरों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को सात पदक पक्के कर दिए हैं। CWG के सातवें दिन भारत की तरफ से सागर अहलावत, अमित पंघाल जैसमीन और रोहित टोकस अपने अपने वर्ग की स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। हरियाणा के 22 साल के सागर ने पुरूषों के सुपर हेवीवेट (+91 किग्रा) वर्ग के क्वार्टरफाइनल में सेशेल्स के केडी इवांस एग्नेस पर 5-0 की जीत दर्ज की। इस मुक्केबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखा और अब वह अंतिम चार में नाईजीरिया के इफीनी ओनयेकवेरे के सामने होंगे।

भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड में दबदबा बनाया। पर दूसरे राउंड में गार्टन ने वापसी की जिससे भारतीय मुक्केबाज हैरान हो गयी। निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंघास (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) के अपने वर्गों में पदक पक्के करने के एक दिन बाद गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल ने फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की।

CWG 2022 में भारत के लिए जीतने वाले खिलाड़ी

पहला मेडल: संकेत महादेव सागर (सिल्वर मेडल)

दूसरा मेडल: गुरुराज पुजारी (ब्रॉन्ज मेडल)

तीसरा मेडल: मीराबाई चानू (गोल्ड मेडल)

चौथा मेडल: बिंदियारानी देवी (सिल्वर मेडल)

5वां मेडल: जेरेमी लालरिनुंगा (गोल्ड मेडल)

6वां मेडल: अचिंता शिउली (गोल्ड मेडल)

7वां मेडल: सुशीला देवी (सिल्वर मेडल)

8वां मेडल: विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)

9वां मेडल: हरजिंदर कौर (ब्रॉन्ज मेडल)

10वां मेडल: महिला लॉन बॉल्स टीम (गोल्ड)

11वां मेडल: पुरुष टेबल टेनिस टीम (गोल्ड)

12वां मेडल: विकास ठाकुर (सिल्वर)

13वां मेडल: मिक्स्ड बैडमिंटन टीम (सिल्वर)

14वां मेडल: लवप्रीत सिंह (ब्रॉन्ज)

15वां मेडल: सौरव घोषाल (ब्रॉन्ज)

16वां मेडल: तुलिका मान (सिल्वर)

17वां मेडल: गुरदीप सिंह (ब्रॉन्ज)

18वां मेडल: तेजस्विन शंकर (ब्रॉन्ज)

19वां मेडल: सुधीर (गोल्ड)

20वां मेडल: मुरली श्रीशंकर (सिल्वर)

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *