
उत्तराखंड
मौसम का बदला मिजाज, बारिश का येलो अलर्ट, ऊंचाई वाले इलाकों में होगी बर्फबारी
उत्तराखंड में आज औली-बदरीनाथ यमुनोत्री सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। पहाड़ों में बफर्बारी जारी है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। अचानक मौसम के करवट बदलने से एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास हुआ। खासतौर पर पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी।
आज बारिश से एक बार फिर ठंड लौट आई है। बता दें कि कुमांउ समेत पर्वतीय जिलों में आज होली मनाई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के जनपदों में कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के कई स्थानों में हल्की से मध्यम व अन्य जनपदों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं हरिद्वार और नैनीताल जिले में कहीं कहीं राज्य के देहरादून झक्कड़ (50-60) किमी प्रति घंटे के हिसाब से आ सकता है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने तेज हवाएं (40-50) किमी प्रति घंटे के हिसाब से चलने की संभावना भी जताई है। वहीं आने वाले दिनों की बात करें तो 17 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। उत्तरकाशी के गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित आसपास मध्य रात्रि से बर्फबारी तो निचले इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। बारिश बर्फबारी के चलते ठंड लौट रही है।