
उमा पंवार
टिहरी। टिहरी बांध की झील के उपर बने 440 मीटर लम्बे डोबरा-चांठी झूला पुल पर लोड टेंस्टिंग की गई। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इस पुल का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कोरियन इंजीनियर की देखरेख में इस पुल पर 14 लोड ट्रकों से टेस्टिंग की गई। ट्रकों को 30-30 मीटर की दूरि पर खड़ा किया गया। प्रतापनगर क्षेत्र की आवाजाही के लिये बनाये गये इस पुल पर आवागमन के लिये लोगों को का 14 साल का लम्बा इंतजार खत्म होने वाला है। है। यह एक भारी वाहन झूला पुल होगा, जिसकी लम्बाई करीव 440 मीटर है और चैड़ाई 5.5 मीटर होगी। इसमें साढ़े 15 टन वजन तक के वाहन गुजर पायेंगे। पुल पर वजन मापने की तकनकि अपनाई जायेगी। साढ़े 15 टन से अधिक वजनी वाहन इस पुल से पार नही हो पायेगा। 5 साल तक का मैन्टीनेन्श का कार्य पुल के निर्माण करने वाली कम्पनी ही देखेगी। पुल पर ढाई अरब रूपये से अधिक का खर्च हो चुका है। पुल पर आवाजाही के बाद प्रतापनगर के लोगों के लिये 30 से 40 कीलोमीटर का अतिरिक्त दूरि कम हो जायेगी, जिससे यंहा के लोगों का समय तो बचेगा ही धन और ईधन भी बचेगा। यह पुल सिर्फ प्रतापनगर के लोगों के लिये ही नही बल्कि उत्तरकाशी जिले के लोगों के लिये भी लाभदायक होगा।