टिहरी की नई डीएम ईवा ने संभाला कार्यभार

टिहरी गढ़वाल के 54 वें जिलाधिकारी के रूप में आईएएस इवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व श्रीमती इवा ने जनपद अल्मोड़ा में भी बतौर जिलाधिकारी रही है।
आईएएस इवा अभी तक सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री, पेयजल अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थी। इसके साथ ही उनके पास गढ़वाल मंडल विकास निगम और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था। हिमाचल कैडर की 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं इवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रारंभिक नौकरी हिमाचल से ही शुरू की थी। 2013 में उत्तराखंड आने के बाद 2015 तक वह ऊधमसिंहनगर में SDM और बाद में CDO के पद पर तनात रही, साल 2015 में पंतनगर यूनिवर्सिटी में निदेशक प्रशासन तैनात रही, 2017 में अल्मोड़ा की डीएम बनी उसके बाद 2019 में उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) में एमडी एवं अपर सचिव की जिम्मेदारी मिली।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *