देहरादून के रायपुर क्षेत्र में गुलदार का चहलकदमी करते वीडियो वायरल,दहशत में लोग

उत्तराखंड 

राजधानी में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है, गुलदार के आतंक से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है दहशत में लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं सोमवार रात फिर देहरादून के रायपुर क्षेत्र में गुलदार खुलेआम चहलकदमी करता नजर आया। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सावधान किया और कहा कि रात के वक्त घरों से न निकले। इसके बाद रात भर वनकर्मी इन इलाकों में गश्त करते रहे। रायपुर के मयूर विहार में आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार का घूमते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गुलदार आराम से सड़क पर घूमता नजर आ रहा है गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई नहीं था नहीं तो गुलदार उसी को निवाला बना लेता।

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आंतक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देहरादून के रिहायशी इलाकों में एक बार फिर गुलदार ने अपनी आमद दर्ज कराई है. कैनाल रोड के पास वृंदावन एन्क्लेव में गुलदार खुलेआम घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है. गुलदार एक बच्चे के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका है. वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.कल गुलदार ने 12 साल के निखिल नाम के बच्चे पर जानलेवा हमला किया था, निखिल के दोस्तों की बहादुरी के चलते निखिल की जान बच गई. वहीं, लेपर्ड रिहायशी इलाकों में देखने को मिल रहा है जिसके बाद पुलिस ने आम लोगों से अपील की है के घरों से शाम को 4:00 बजे के बाद ना निकले जरूरत पड़ने पर ही घर के बाहर निकले. जब तक लेपर्ड को पकड़ नहीं, जाता तब तक लोग सहयोग करें. लेपर्ड को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार रिहाई से इलाकों में गश्त कर रही है.

उत्तराखंड के कई इलाकों में इन दोनों मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही है उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते रिपोर्ट की संख्या अब वन महकमे लिए मुसीबत का सबक बनती जा रही है. मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जल्द से जल्द ऐसी जगह को चिन्हित कर जानवरों को पकड़ कर रेस्क्यू सेंटरों मे डाला जाए या फिर जंगल के अंदर छोडा जाए. ताकि वन्य जीव किसी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचा पाएं. बीते दिनों से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से वन प्राणी के हमले की खबर ने वन विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

Epostlive.com