
उत्तरकाशी
ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त,रेस्क्यू कार्य गतिमान
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त. बस सड़क से लगभग-15-20 मीटर नीचे गिरी है। रेस्क्यू हेतु एस0डी0आर0एफ0/पुलिस/एन0डी0आर0एफ0/एम्बुलेंस/त्वरित कार्यवाही दल आदि रवाना किये गये है। स्थानीय स्थत पर उपलब्ध पुलिस/अग्निशमन आदि जवानों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। वर्तमान तक 15 लोगों को सड़क तक निकाला गया है। रेस्क्यू कार्य गतिमान है।
UK 06 PA 1218
27 लोग सवार बताये जा रहें हैं.
गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही थी बस. 21 लोग रेस्क्यू किये जा चुके हैं।