
उत्तराखण्ड:
मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से कक्षा सात के छात्र की मौत
मसूरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक प्रतिष्ठित स्कूल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। खबरों के मुताबिक स्विमिंग पूल में डूबने से कक्षा 7 में पढ़ रहे एक छात्र की मौत हो गई। जिससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृत छात्र दिल्ली का बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना बच्चे के परिजनों को दी गयी है.
इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने स्कूल प्रशासन से जवाब तलब किया है, वहीं मृतक छात्र के परिवार को सूचित कर उनके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और अभिभावकों में भी चिंता बढ़ गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्कूल के स्विमिंग पूल में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है और यह जांच की जाएगी कि कहीं लापरवाही तो नहीं हुई।