भीषण गर्मी के बीच पहाड़ों में मौसम ने बदली करवट, उत्तराखंड में लू से तप रहे इन शहरों में बारिश की उम्मीद

उत्तराखंड

अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार, अंधड़ की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। इससे लू से तप रहे शहरों को राहत मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं।

इन इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून में सोमवार की तुलना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में मामूली कमी आई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री था, जो मंगलवार को 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को देहरादून में 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान.

मंगलवार को ऊखीमठ और डीडीहाट के साथ उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बीस जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में मध्यम बारिश होगी, बाकी जिलों में बारिश हल्की रहेगी।

21 और 22 को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, यूएसनगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि 23 जून से पूरे उत्तराखंड में बारिश में तेजी आएगी।

उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को बारिश के आसार हैं। दून के पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को बढ़ते तापमान और लू से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र

Epostlive.com