उत्तराखंड
DGRE ने जारी की चेतावनी, उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए हिमस्खलन का अलर्ट
रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई), चंडीगढ़ ने उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रविवार को हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए शासन सतर्क हो गया है और संबंधित पांच जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार डीजीआरई ने चमोली जिले में 3000 मीटर और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में 2800 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में रविवार शाम पांच बजे तक हिमस्खन की चेतावनी जारी की है।
अगले 24 घंटे का अलर्ट: 24 जनवरी को जारी अलर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली जिले में 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में एवलॉन्च की संभावना है. जिसके तहत डीजीआरई ने चमोली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी तरह प्रदेश के अन्य चार जिलों, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में एवलॉन्च की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट के तहत इन चारों जिलों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलॉन्च की संभावना है. डीजीआरई की ओर से जारी इस अलर्ट के बाद ही उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया है.
इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने संबंधित जिलों के प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि ऊंचाई वाले संवेदनशील क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही पर नियंत्रण रखें।
साथ ही पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक करें तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों एवं राहत-बचाव दलों को तत्पर रखें।
