
टिहरी
पुलिस लाइन चंबा में श्री आयुष अग्रवाल, एसएसपी टिहरी द्वारा लिया गया थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों का सम्मेलन
आज दिनांक 9/9/ 2024 को नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन चंबा में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों , प्रभारी निरीक्षकों एवं शाखा प्रभारियों का सम्मेलन लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के सभी थानों की भौगोलिक स्थिति, यातायात, भू स्खलन प्रभावित छेत्र ,राजनेतिक गतिविधियां, स्थानीय चुनौतियां, सीसीटीवी कैमरों की दशा,बैंक एवं गारदों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली गई।
महोदय द्वारा बताया गया कि
पुलिस को अन्य विभागों से समन्वय बनाते हुए, जनता के साथ सौहार्द पूर्ण व्यवहार रखकर अपराध नियंत्रण और कानून व्यस्था बनाए ।
प्रायः देखा गया है की कच्ची शराब में मेथेनॉल का प्रयोग होता है जिससे पूर्व में भी जनहानि हुई है, अतः कच्ची शराब पर पूर्ण रूप से लगाम लगाते हुए आवश्यक कानूनी करवाही की जाय।
मकान मालिक और दुकान मालिक शत् प्रतिशत सत्यापन कराएं, सत्यापित लोगों के मोबाइल नंबर भी सत्यापित किए जाए, यह थाना प्रभारी सुनिश्चित करेंगे,तथा सत्यापन न करने वालों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए ।
थाना स्तर पर भी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जाए
आभूषण विक्रेता और बैंको में सीसीटीवी लगाने के लिए उनको प्रेरित किया जाए।
समाज में पुलिस की अच्छी छवि बनाई जाए ।
राजस्व छेत्र में घटित होने वाले गंभीर अपराधो ( हत्या, महिला संबंधी अपराध लूट डकैती आदि) की समय रहते जानकारी कर ली जाए ।
थाने का रात्रि अधिकारी नियमित रूप से गश्त ड्यूटी, गार्ड ड्यूटी , पिकेट ड्यूटी चेक करे,एवं बैंक, ATM, आभूषण की दुकानों पर नजर रखें।
थाना प्रभारी एनसीआरबी पोर्टल एवं आईसीजीएस पोर्टल भी चेक करे,