
सू.वि.टिहरी
’’कनिष्ठ सहायक संवर्ग पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में 76.84 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 19 जनवरी रविवार को अन्य जनपदों के साथ जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे के मध्य कनिष्ठ सहायक संवर्ग पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। जनपद टिहरी में 10 परीक्षा केंद्रों क्रमशः बी.वी.एस. पब्लिक स्कूल ग्राम चौकल्याचक बी. पुरम मार्ग बौराड़ी न्यू टिहरी, गवर्नमेंट गर्ल्स इण्टर कालेज बौराडी नई टिहरी नियर डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल न्यू टिहरी, गवर्नमेंट गर्ल्स इण्टर कालेज चम्बा ब्लॉक रोड़ चम्बा, गवर्नमेंट इण्टर कालेज न्यू टिहरी मोलधार नियर कृष्णा चौक मोलधार, गवर्नमेंट प्रताप इण्टर कालेज बौराड़ी न्यू टिहरी नियर दुर्गा मन्दिर बौराड़ी न्यू टिहरी, एच.एन.बी. गढ़वाल यूनिवर्सिटी एस.आर.टी. कैम्पस बादशाहीथौल टिहरी-रानीचौरी रोड, न्यू टिहरी इण्टरनेशनल स्कूल पैन्यूला तल्ला पोस्ट पांगरखाल, सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल नियर पुलिस चौकी ढुंगीधार न्यू टिहरी, सरस्वती विधा मन्दिर इण्टर कालेज एफ-23 टाईप प्रथम न्यू टिहरी, सरस्वती विधा मन्दिर इण्टर कालेज उनियालसारी चम्बा जनपद टिहरी गढ़वाल में परीक्षा आयोजित की गई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने न्यू टिहरी इण्टरनेशनल स्कूल पैन्यूला तल्ला पोस्ट पांगरखाल पहुंचकर परीक्षा को लेकर निरीक्षण किया। परीक्षा में कुल 2651 अभ्यर्थियों में से 2037 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न होने के बाद गोपनीय परीक्षा सामग्री को कोषागार कार्यालय नई टिहरी में जमा करा दिया गया है।