
सू.वि.टिहरी
‘‘नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु जनपद टिहरी में मतदान पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल तैयार।‘‘
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी के दिशा-निर्देशन में जनपद में निकाय चुनाव हेतु मतदान पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थलों को तैयार कर लिया गया है। मतदान हेतु नगरपालिका परिषद् टिहरी एवं नगरपालिका परिषद् चम्बा की मतदान पार्टियां उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय टिहरी से रवाना होंगी। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद् मुनिकीरेती एवं नगर पंचायत तपोवन की मतदान पार्टियां शहीद भगत सिंह नेगी रा.इ.कॉ. नरेन्द्रनगर से, नगर पंचायत चमियाला एवं नगर पंचायत घनसाली की उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय घनसाली से, नगरपालिका परिषद् देवप्रयाग एवं नगर पंचायत कीर्तिनगर की उपजिलाधिकारी/ तहसील कार्यालय कीर्तिनगर से, नगर पंचायत गजा की तहसील गजा से तथा नगर पंचायत लम्बगांव की मतदान पार्टियां उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय प्रतापनगर से रवाना हांेगी।
मतगणना हेतु नगरपालिका परिषद् टिहरी के लिए मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी (फीटर कक्ष) में 11 मतगणना टेबल, नगरपालिका परिषद् चम्बा के लिए बहुउद्देशीय भवन आई.टी.आई. नई टिहरी कक्ष संख्या-2 में 09 टेबल लगाई गई हैं। नगरपालिका परिषद् मुनिकीरेती के लिए मतगणना स्थल शहीद भगत सिंह नेगी रा.इ.कॉ. नरेन्द्रनगर स्थित मीटिंग हॉल (प्रथम तल) में 13 मतगणना टेबल तथा नगर पंचायत तपोवन के लिए कक्ष संख्या-11 (भूतल) में 04 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। नगरपालिका परिषद् देवप्रयाग के लिए रा.इ.का. कीर्तिनगर स्मार्ट रूम कक्ष संख्या-02 (प्रथम तल) मंे 05 मतगणना टेबल तथा नगर पंचायत कीर्तिनगर के लिए कक्ष संख्या-01 (प्रथम तल) में 05 टेबिल लगाई गई हैं। नगर पंचायत गजा के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक गजा कक्ष संख्या-01 (भूतल) में 04 टेबल, नगर पंचायत चमियाला के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख कार्यालय भिलंगना पुराना भवन में 05 टेबल, नगर पंचायत लम्बगांव के लिए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय प्रतापनगर (मीटिंग हॉल) में 05 टेबल तथा नगर पंचायत घनसाली के लिए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भिलंगना में 07 मतगणना टेबल लगाई गई हैं।