
टिहरी
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने का टिहरी में भाजपा संगठन और जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किए जाने का भाजपा संगठन और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत करते हुए इस ऐतिहासिक पहल और निर्णय बताया है। कहा कि इससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिलेगा। खासकर विवाह, विरासतीय, बच्चे गोद लेने जैसे अहम निर्णय लेना शामिल है।भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यूसीसी लागू होने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कहा कि स्वतंत्रता के बाद यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार बधाई की पात्र है। कहा कि यूसीसी की धारा पूरे देश में चेतना का प्रवाह करेगी। इसमें आवश्यक रूप से विवाह पंजीकरण, बहुविवाह, बहुपतित्व, हलाला, इद्दत और तीन तलाक जैसी परंपराएं अमान्य होंगी। जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल,उदय रावत, जाखणीधार की ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी,चंबा शिवानी बिष्ट,घनसाली बसुमति घणाता,मंडल अध्यक्ष गोपीराम चमोली,पूर्व प्रमुख मस्ता सिंह नेगी,जगदंबा रतूड़ी,बेबी असवाल,अनीता कंडियाल,आनंदी नेगी,विजय कठैत,परमवीर पंवार,गोविंद रावत,रमेश रतूड़ी,विमला खणका,लीला मखलोगा, मनीषा पंवार, मंजू चंद,मीना सेमवाल, लक्ष्मी रावत आदि यूसीसी की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की।