आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, तेज बिजली चमकने का अलर्ट जारी

उत्तराखंड

आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, तेज बिजली चमकने का अलर्ट जारी

मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है। मंगलवार यानि आज प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं इन्हीं में से कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज बिजली चमकने के आसार हैं। आज राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इनके अलावा बाकी अन्य जिलो में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

उत्तराखंड में बीते दिनों में हुई भारी बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड में काफी इजाफा हुआ है। सोमवार को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई वहीं कुछ जिलों में दोपहर को तेज धूप खिली रही। देहरादून के भी कुछ क्षेत्रों में सोमवार शाम को काले बादल छाने से हल्की बारिश हुई। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों बर्फबारी की कारण अब शीतलहरों के चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के कारण बंद पड़े हाईवे रविवार और सोमवार को खोले गए। वहीं इन दिनों मौसम विभाग ने 2500 मीटर की ऊंचाई या इसके आसपास के इलाकों में ही भूस्खलन की वार्निंग जारी की है। मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों में 2500 मीटर या उसके आसपास के क्षेत्र में हिमस्खलन से सावधान रहने की अपील करते हुए अलर्ट जारी किया है।

Epostlive.com