उत्तराखंड
केदारनाथ धाम के लिए हवाई सफर हुआ महंगा,जानें- कितने रुपये देने होंगे?
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम तक पहुंचने के लिए हेली सेवा यात्रियों के लिए सबसे बड़ी सुविधा मानी जाती है. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर सेवा अब और महंगी हो गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने हेली सेवा के किराए में 49 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे श्रद्धालुओं को इस बार अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी। यह नई दरें 15 सितंबर 2025 से लागू होंगी। हालांकि, इसके लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की अंतिम अनुमति मिलनी आवश्यक है।
अब चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को गुप्तकाशी से केदारनाथ आने और जाने के लिए 12,444 रुपये, फाटा से 8,900 रुपये और सिरसी से 8,500 रुपये देने होंगे, जबकि पहले गुप्तकाशी से यही किराया करीब साढ़े आठ हजार, फाटा और सिरसी से लगभग साढ़े छह हजार रुपये हुआ करता था. यानी श्रद्धालुओं को इस बार यात्रा पर हजारों रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
हेली सेवा का किराया 49 फीसद बढ़ा
चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा 15 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. इसके लिए अभी DGCA की अंतिम अनुमति का इंतजार है. अनुमति मिलते ही IRCTC की वेबसाइट पर 10 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. UCADA के सीईओ आशीष चौहान ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि किराया बढ़ाने का फैसला आवश्यक परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है.
केदारनाथ हेली सेवा में सुरक्षा व उड़ान के मानकों के लिए गृह सचिव शैलेष बगौली की अध्यक्षता में गठित 10 सदस्यीय समिति ने एसओपी का खाका तैयार किया है। सरकार की अनुमति के लिए बाद 15 सितंबर से नई एसओपी के अनुसार हेली सेवा का संचालन होगा। यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से संचालित हेली सेवा की प्रतिदिन शटल उड़ान व सीटें कम होने से यूकाडा ने किराया बढ़ाने की अनुमति दे दी है।
हाल के वर्षों में चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसों ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए थे, बद्रीनाथ और गंगोत्री मार्ग में दुर्घटनाओं के बाद DGCA ने राज्य सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि हेलीकॉप्टर संचालन के लिए कड़ी योजना बनाई जाए. इसके तहत गृह सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई, जिसने सुरक्षा संबंधी कई सिफारिशें दी गई है.
मॉनिटरिंग के लिए दो कंट्रोल रूम
हेली सेवा की मॉनिटरिंग के लिए दो बड़े कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं. एक सहस्त्रधारा देहरादून में और दूसरा सिरसी में स्थापित होगा. इसके साथ ही ग्राउंड कंट्रोल के लिए 22 ऑपरेटरों की टीम तैनात की जाएगी. यह टीम हेलीकॉप्टर की आवाजाही और मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखेगी.
