उत्तराखंड
अलर्ट पर उत्तराखंड! दिल्ली धमाके के बाद सभी जिलों में हो रही सघन चेकिंग, बढ़ी चौकसी
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार में बम धमाके के बाद से देशभर में दहशत मच गई है। घटना के बाद से उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम कार में हुए बम धमाके के बाद उत्तराखंड में पुलिस हाईअलर्ट पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारों धाम, अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं, रेलवे स्टेशनों समेत अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुद देहरादून एसएसपी की अगुवाई में पुलिस भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 24 घंटे सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस भयावह घटना के बाद पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, खासकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और हल्द्वानी जैसे प्रमुख शहरों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सघन चेकिंग की जा रही है। एडीजी वी. मुरुगेशन ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को किया सक्रिय
डीजीपी ने सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को सक्रिय कर दिया है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सघन तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है।
DGP ने प्रदेशवासियों से की ये अपील
उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या 112 पर डायल करें।
चारधामों और सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ी
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस को प्रदेशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। डीजीपी दीपम सेठ ने सभी जिलों के कप्तानों निर्देश दिए हैं कि राज्य की अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं, चारधाम सहित सभी धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, मॉल, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में 24 घंटे सघन चेकिंग की जाए।
उन्होंने प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या सामान दिखे तो तुरंत डायल 112 पर कंट्रोल रूम में सूचना दें।
