वन स्टॉप सेंटर नई टिहरी द्वारा नरेंद्रनगर के ग्राम सभा पिपलेथ में महिलाओं व स्कूली बच्चों के मध्य जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

टिहरी

वन स्टॉप सेंटर नई टिहरी द्वारा नरेंद्रनगर के ग्राम सभा पिपलेथ में महिलाओं व स्कूली बच्चों के मध्य जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

घरेलू हिंसा केवल शारीरिक ही नहीं होती; इसमें मानसिक, भावनात्मक, यौन और आर्थिक दुर्व्यवहार भी शामिल

महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि घरेलू हिंसा केवल शारीरिक ही नहीं होती; इसमें मानसिक, भावनात्मक, यौन और आर्थिक दुर्व्यवहार भी शामिल है।

 

 

वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर उमा पंवार द्वारा महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार की हिंसा से लड़ने के लिए एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और परामर्श सहायता सहित विभिन्न सेवाओं तक तत्काल, आपातकालीन और गैर-आपातकालीन पहुंच की सुविधा प्रदान करना।
तथा महिलाओं को 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी देते हुए बताया गया कि कोई भी पीड़ित महिला इस नम्बर पर कॉल कर सकती है और अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है जैसे मानसिक उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न मामले, दहेज हत्या मामला, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी, यौन उत्पीड़न और अन्य मामले। तथा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई।

बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में दी जानकारी 

राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपलेथ विकासखण्ड नरेंद्रनगर में वन स्टॉप सेंटर द्वारा बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में जानकारी देते हुए केस वर्कर मनीषा सकलानी ने कहा कि गुड टच केयर की तरह महसूस होता है जैसे कि कोई आपके सिर या पीठ पर हाथ फेरेगा। वहीं इसकी तुलना में अगर कोई आपके शरीर या भावनाओं को चोट पहुंचाता है जैसे कि चुटकी मारना, हिट करना या प्राइवेट हिस्‍सों को छूना तो इसे बैड टच कहा जाता है।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती यशोदा रावत , रजनी नेगी, आगनवाडी कार्यकरती श्रीमती बबली देवी , वृहस्पति देवी व अन्य महिलाएं मन्जू देवी, कृष्णा देवी, किरन, प्रीति नेगी, विनीता, रेखा, सुमन, आशा देवी, शिक्षा भंडारी आदि मौजूद रही।

Epostlive.com