जिला अस्पताल बौराडी में किया गया ‘‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस‘‘ का आयोजन

टिहरी

जिला अस्पताल बौराडी में किया गया ‘‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस‘‘ का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला अस्पताल बौराडी, नई टिहरी में ‘‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस‘‘ के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ0 गौरव जंगपांगी द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं जैसे आयुष्मान भारत, निःशुल्क उपचार एवं जांच, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, टेलीमेडिसिन सुविधा, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उपस्थित जनमानस को इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बताया गया साथ ही भारतीय संविधान में वर्णित जीवन के अधिकार में समाहित स्वास्थ्य के अधिकार पर विस्तृत चर्चा की गई। सचिव ने चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अस्पताल में आने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्कीमों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने हेतु कहा गया एवं जिला अस्पताल बौराडी में टेली मेडिसिन स्कीम की सुविधा उपलब्ध होने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यरत परा विधिक कार्यकर्ता भी दूर दराज के क्षेत्रों में पहुंचकर आम जनता को उनके विधिक अधिकार प्राप्त कराने में सहायता करते हैं। उक्त शिविर का संचालन रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला अस्पताल में स्थापित विधिक सहायता क्लिनिक का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित राय, डाॅ0 गौरव जंगपांगी, डाॅ0 यश सोनी, डाॅ0 रजत डोभाल, डाॅ0 वैभव रमोला, विवेक बागडी, दीपक ममगाई, कविन्द्र, सरिता, रीता, गरिमा चमोली, मोहिनी जाॅन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Epostlive.com