कैंची हादसा: श्रद्धालुओं की कार गहरी खाई में गिरी, पलभर में कई रिश्तों की टूटी डोर

उत्तराखण्ड

कैंची हादसा: श्रद्धालुओं की कार गहरी खाई में गिरी, पलभर में कई रिश्तों की टूटी डोर

बरेली से कैंची धाम दर्शन करने जा रहे पर्यटकों की कार गुरुवार सुबह हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर भवाली के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई से होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे में सास बहू समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।

मृतकों में 56 वर्षीय गंगा देवी पत्नी भूप राम, 26 वर्षीय बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल निवासी बरेली, 24 वर्षीय नैंसी गंगवार पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा एक वाहन को पास देते समय कार के पिछले पहिए के नीचे पत्थर आने से हुआ। पुलिस के अनुसार, इज्जतनगर के मुड़िया चावड़ गांव से 35 वर्षीय राहुल पटेल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ वाहन से कैंची धाम दर्शन करने जा रहा था। डाकारोली के पास सुबह करीब नौ बजे हादसा हुआ, जिसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। जबकि राहुल और उसका बेटा ऋषि पटेल, स्वाति, अक्षय, ज्योति और करन उर्फ सोनू घायल थे।

भवाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कार खाई में गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हादसे ने एक परिवार से उसकी मां, पत्नी तो दूसरे परिवार से उसकी बेटी छीनकर गहरा जख्म दे दिया। यदि समय रहते स्थानीय लोग और टैक्सी चालकों ने सक्रियता न दिखाई होती, तो ये जख्म और गहरे हो सकते थे। हादसे की जानकारी समय रहते पुलिस को देने से लेकर घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाने तक लोगों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। यही कारण है कि हादसे में घायल कई बच्चों, युवाओं को समय रहते अस्पताल तक पहुंचाया जा सका।

बृहस्पतिवार सुबह भवाली पहुंचते ही कैंची धाम की तरफ से आ रही कार को पास देने के चक्कर में ये हादसा हुआ और उनकी गाड़ी नदी में जा गिरी। राहुल की मां गंगा देवी, पत्नी बृजेश कुमारी (26) व साली नैंसी गंगवार (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल के बेटे ऋषि पटेल (7), स्वाति (20) पुत्री भूपराम, ज्योति (25) पत्नी करन, करन (30) व अक्षय पुत्र चंदन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए।ज्योति, करन, स्वाति और अक्षय को बृहस्पतिवार शाम बरेली शहर के प्रेमनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ की हालत नाजुक है। राहुल ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पुरानी स्कार्पियो खरीदी थी।

Epostlive.com