देवप्रयाग तहसील में विभिन्न स्थानों पर औषधि दुकानों का निरीक्षण

सू.वि.टिहरी

‘‘देवप्रयाग तहसील में विभिन्न स्थानों पर औषधि दुकानों का निरीक्षण‘‘

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में नशामुक्ति को लेकर जनपद क्षेत्रान्तर्गत छापेमारी एवं निरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है। निरीक्षण अभियान के तहत वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सी.पी. नेगी एवं औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा ने विगत बुधवार को देवप्रयाग तहसील में विभिन्न स्थानों पर औषधि दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ दवा दुकानों पर अनियमितताएँ पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए तथा एक दुकान पर मौके पर ही बिक्री एवं क्रय पर रोक लगाई गई। इसके अतिरिक्त एक लाइसेंस के निरस्तीकरण/निलंबन की संस्तुति भी की गई।

इस दौरान देवप्रयाग बाजार में पुलिस के सहयोग से सघन निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर 04 दवाओं के नमूने जांच हेतु लिए गए।

Epostlive.com