जनपद टिहरी के न्याय पंचायत जगधार, मोगी एवं जखेड़ में बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न

सू.वि.टिहरी

‘‘जनपद टिहरी के न्याय पंचायत जगधार, मोगी एवं जखेड़ में बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न‘‘

‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत तहसील जाखणीधार के देवप्रयाग ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत जगधार, तहसील टिहरी के थौलधार ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत क्यारी, तहसील धनौल्टी के जौनपुर ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत मोगी तथा तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रार्न्तगत न्याय पंचायत जखेड़ में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया।

तहसील जाखणीधार के देवप्रयाग ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत जगधार के रा.इ.का. पैन्डीखाल में जिला विकास अधिकारी मो. असलम की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख देवप्रयाग विनोद बिष्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी/जिला परिवीक्षा अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि विभिन्न विभागों के स्टालों पर 404 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 33 शिकायतें प्राप्त हुई, 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 04 आवेदन प्राप्त किए गए गए, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 107 लोगों को लाभान्वित किया गया।

तहसील धनौल्टी के जौनपुर ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत मोगी के रा.इ.का. घोड़ाखुरी में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामदयाल ने मुख्य अतिथि तथा कनिष्ठ उप प्रमुख मंजू पंवार ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ राजेन्द्र टम्टा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टालों पर 237 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर 53 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 21 आवेदन प्राप्त किए गए गए, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 162 लोगों को लाभान्वित किया गया।

तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रार्न्तगत न्याय पंचायत जखेड़ के रा.उ.मा.वि. लक्ष्मोली में डीएफओ नरेन्द्रनगर दिग्नाथ नायक की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर शिवम सिंह रावत ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टालों पर 278 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर 19 शिकायतें प्राप्त हुई, 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 36 लोगों को लाभान्वित किया गया।

उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। लोगों से प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु आवेदन प्राप्त करते हुए डाटा अपडेशन किया गया तथा शिकायतें प्राप्त कर अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट भी वितरित किये गये।

उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Epostlive.com