बेटी बचाओ–कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पहल

सू.वि.टिहरी

“राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद भर में जागरूकता अभियान”

“बेटी बचाओ–कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पहल”

“कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आमजन को किया गया जागरूक”

“राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष जनजागरूकता अभियान”

आज शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त विकासखंडों में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनमानस को ‘बेटी बचाओ’ एवं ‘कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम’ विषय पर जागरूक किया गया।

अभियान के तहत लोगों को बताया गया कि कन्या भ्रूण हत्या एक गंभीर सामाजिक अपराध है, जिसे रोकने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है। साथ ही आमजन से अपील की गई कि यदि जिले में कहीं भी कन्या भ्रूण हत्या अथवा इससे संबंधित किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी गढ़वाल एवं जिलाधिकारी कार्यालय, टिहरी गढ़वाल को सूचित करें।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि बालिकाओं को समान अधिकार, सम्मान एवं सुरक्षित भविष्य प्रदान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर समस्त विकास खंडों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, आशा, एएनएम, सीएचओ एवं सीएचसी व पीएचसी के संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Epostlive.com