
उमा नेगी पंवार
नई टिहरी :-जिलाधिकारी इवा आषीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर राष्ट्रीय राजमार्ग डिवीजन डोईवाला का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा बहुत ही संवेदनशील विषय है इसमें किसी भी लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के भागीरथीपुरम स्थित जीरो ब्रिज पर दुर्घटना संभावित मोटर मार्ग पर सुरक्षा पैरापिट/क्रैश बैरियर लगवाने हेतु टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए है। इस कार्य हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग डिविजन श्रीनगर टीएचडीसी को तकनीकी सहायता देगा। इसके अलावा मोरियाना-नगुण, नई टिहरी-घनसाली, नरेंद्रनगर-रानी पोखरी मोटर मार्ग पर क्रेश बैरियर, चम्बा-मसूरी के बीच दो तीव्र मोड़ो पर मिरर प्राथमिकता के आधार पर लगवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि क्रैश बैरियर सुरक्षा/ पैराफिट इत्यादि स्थापित करने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध होने तक अस्थाई/वैकल्पिक रूप से कार्य करवाए जाएं।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड विजिट के दौरान किसी भी मोटर मार्ग पर यदि दुर्घटना संभावित स्पॉट पाया जाता है तो इसकी सूचना सड़क सुरक्षा समिति को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत धीमी कार्यवाही पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए आगामी 3 माह में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कॉमर्शियल वाहनों सहित वाहन चालकों की फिटनेस हेतु 3 माह के भीतर विकासखंड स्तर पर 3 शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए हैं जिसमें संबंधित उप जिलाधिकारी, एआरटीओ, आँख रोग विशेषज्ञ, पुलिस एवं सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान वीडियो के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीओ धन सिंह तोमर एआरटीओ एनके ओझा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, डॉक्टर एलडी सेमवाल के अलावा लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवा, राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर एवं बीआरओ के अधिकारी भी उपस्थित थे।